Shimla: नशा कारोबारी की सूचना देने पर मिलेगा नकद ईनाम, पंचायत की सुविधाओं से वंचित होगा आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:43 PM (IST)

शिमला (संतोष) : युवाओं में नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शिमला से सटी विकास खंड टुटू की चनोग पंचायत कड़े कदम उठाने जा रही है। इसके लिए पंचायत नशे का कारोबार करने वालों की पुख्ता सूचना देने पर सूचनाकर्त्ता को 11,000 रुपए की नकद ईनाम राशि और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेगी। यदि पंचायत का कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और पंचायत से प्राप्त हो रहीं मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित किया जाएगा।

पंचायत लोगों से बातचीत करते हुए 3 दिनों के भीतर पंचायत व वार्ड स्तर पर समितियों का गठन करेगी और समिति के सदस्य पंचायत में संदिग्ध वाहनों और लोगों पर नजर रखेगी। पंचायत के प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते कारोबार व इसके कुप्रभाव को देखते हुए पंचायत सख्त कदम उठाएगी। इसके लिए समितियां गठित होंगी, जिसमें समस्त सरकारी विभाग के कर्मचारी, युवक मंडल/महिला मंडल के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। पंचायत अपनी सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी शिमला से भेंट करके सप्ताह में एक दिन पुलिस पैट्रोलिंग करने का अनुरोध करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News