मंदिर से नकदी व चांदी के छत्र चोरी, पुजारी ने गांव के व्यक्ति पर जताया शक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:24 PM (IST)

झंडूता (कपिल): थाना झंडूता के अंतर्गत ज्योरीपतन में एक मंदिर से नकदी व चांदी के छतर चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में इंद्र सिंह निवासी गांव दाड़ी भाड़ी, डाकघर मातला, तहसील झंडूता ने बताया है कि वह संतोषी माता मंदिर ज्योरीपतन का पुजारी है। वह व उसका परिवार प्रतिदिन सुबह-शाम इस मंदिर में पूजा करने आते हैं। गत 13 सितम्बर की शाम को उसका बेटा मंदिर में पूजा करने आया तथा पूजा करने के बाद ताला लगाकर चला गया। जब अगली सुबह देखा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था व मंदिर के अंदर लकड़ी के बक्से से पैसे व 3 चांदी के छतर गायब थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने चोरी की घटना के बारे में स्थानीय पंचायत के प्रधान व उपप्रधान को बताई। 15 सितम्बर की सुबह वे तीनों मंदिर में इकट्ठे हुए तथा अपने स्तर पर इस बारे छानबीन की। छानबीन के दौरान शराब के ठेके के सेल्समैन प्यार सिंह ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति एक पॉलीथीन लिफाफे में कुछ सिक्के लेकर आया। जब उसने वह गिने तो वह 79 रुपए पाए गए, जिसके बाद वह एक पऊआ शराब का ले गया। शिकायतकर्ता ने गांव के उक्त व्यक्ति पर चोरी करने का शक जाहिर किया है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News