अपहरण मामले में अब पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:07 AM (IST)

देहरा (राजीव) : पुलिस थाना क्षेत्र देहरा के तहत एक गांव की नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में नया मोड़ सामने आया है। नाबालिग लड़की के साथ उक्त युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया है। इस बात की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक के खिलाफ अब पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के साथ हुए अपहरण को लेकर देहरा थाना में गत रविवार को मामला दर्ज हुआ था। परिजनों ने शिकायत दी थी कि शनिवार शाम के समय एक 25 वर्षीय युवक ने उनकी नाबालिग को अपहरण करके कहीं भेजा गया है। पुलिस ने नाबालिग को तो ढूंढ निकाला लेकिन जब उसकी मेडिकल जांच करवाई गई तो उसमें उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा गाड़ी में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News