लॉकडाउन में हवन करने वाले पुजारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 05:32 PM (IST)

मंडी : कोरोना वायरस के कारण जहां पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के सामाजिक कार्यो पर पाबंदी लगाई गई है। लॉकडाउन के दौरान शिवमंदिर में हवन पूजन कराने वाले और हवन करने वाले पुजारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मंडी के पढर थाने में समखेतर निवासी चैनाराम और पढर निवासी दूनीचंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना पढर में दोनों के खिलाफ धारा 188, 269, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News