Hamirpur: शिवनगर में लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने तेज की जांच, फोरैंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:10 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): सदर थाना के नजदीकी क्षेत्र वार्ड नंबर-4 शिवनगर में बुधवार को दिन में हुई 12.63 लाख रुपए की चोरी मामले में सदर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सदर पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। इसमें कुछ साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी और जिस घर में चोरी हुई है उस घर में सफाई करने के लिए रखी गई एक प्रवासी महिला के भी पुलिस ने बयान कलमबद्ध किए हैं। हालांकि चोरी की शिकायत करने वाले परिवार ने उस महिला पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
इसके साथ ही पुलिस घर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों की बेहद गहनता से जांच कर रही है। मामले को सुलझाने के लिए फोरैंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा घटनास्थल से नजदीकी घरों और गली में लगाए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है।
बता दें कि बुधवार को चोरों ने दिन में ही वार्ड नंबर-4 शिवनगर निवासी मनीष नंदा के घर सेंध लगाकर 12.63 लाख रुपए की चोरी कर ली थी। इसके साथ ही घर में लगे सीसीटीवी को भी चोर अपने साथ ले गए थे। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को दबोच लेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है।