बच्ची को जन्म देने के बाद हो गई थी महिला की मौत, अब डॉक्टर के खिलाफ हुई ये कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 09:34 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रसूता की मौत की घटना को लेकर चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 304 के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बीहड़ू निवासी मृतका सुनीता के पति रवि की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऑप्रेशन के बाद सुनीता को सही तरह से चिकित्सीय सुविधाएं नहीं मिल पाईं और उसके इलाज में कोताही बरती गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल में सुनीता की शनिवार को बच्ची को जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई थी। चिकित्सीय सुविधा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार के लोगों ने अस्पताल में काफी देर तक रोष जताया था और हंगामा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में हस्तक्षेप किया था। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर अब मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और तथ्यों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News