सावधान! धरोहर गांव को मिल रहा दूषित पानी, बीमारी फैलने का खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:42 PM (IST)

नग्गर: कुल्लू के धरोहर गांव नग्गर के निवासी आजकल दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इससे इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को फिल्टर पानी उपलब्ध करवाने के लिए नग्गर गांव के झीड़ी नाले में एक टैंक बनाया गया है। मगर उस टैंक को ऊपर से खुला ही छोड़ दिया गया है, जिस कारण उस टैंक में कूड़ा-कचरा तो पड़ ही रहा है और साथ में बंदर भी घुस रहे हैं। दिन के समय बंदर उस टैंक में नहा कर तरोताजा हो रहे हैं। इसी टैंक से गांव में पीने के लिए पानी की सप्लाई हो रही है। इस वाटर फिल्टर टैंक को बने हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है मगर विभाग द्वारा आज तक इस को ऊपर से बंद करने का समय नहीं लग पा रहा है। कुछ दिन पूर्व करजां में भी टैंक में बंदर का शव मिला था। 


जल्द किया जाए समस्या को हल 
नग्गर गांव के स्थानीय निवासी यशपाल, सूरज, पंकज, कर्म चंद, राकेश व संजय सहित अन्य लोगों का कहना है की पहले तो विभाग से वाटर फिल्टर टैंक के लिए मांग करते रहे। कई वर्षों के बाद टैंक बन पाया अब जब यह बन कर तैयार हो गया है मगर उसके ऊपर एक जाली या उसको ढकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण आजकल गर्मी अधिक होने के कारण उस टैंक में बंदर नहा रहे हैं। उन्होंने कहा की ऐसी स्थिति में पूरे गांव में इस दूषित पानी को पीने से कोई भी बीमारी फैल सकती है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया है की जल्द से जल्द इस टैंक को ऊपर से बंद किया जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News