Una: जेजों खड्ड के तेज बहाव में बही कार, स्थानीय लोगों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:00 PM (IST)
टाहलीवाल (गौतम): हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर स्थित गांव जेजों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कार खड्ड के तेज बहाव में बह गई। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के एक गांव से संबधित एक कार चालक ने जेजों में खड्ड पर बने काजवे से कार ले जाने की कोशिश की। इस दौरान कार पानी के तेज बहाव के चलते खड्ड में बह गई। उक्त कार में 4 लोग सवार थे। इस दौरान स्थानीय जिप्सी चालक व जेजों गांव के ही कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और बाद में कार को भी अन्य वाहन से खींचकर बाहर निकाला। कार सवारों को बचाए जाने का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि बीते अगस्त माह की 11 तारीख को जेजों खड्ड में एक इनोवा गाड़ी पानी में बह गई थी। इस हादसे में देहलां व भटोली निवासी 11 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे से पूरा हिमाचल व पंजाब परिचित हैं। इसके बावजूद कार चालक की इस लापरवाही पर लोगों तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कार सवारों को बचाने में जैंजो निवासी रोहित, लाखा, विक्की खन्नी, वंश गुज्जर, बंटी, लियाकत अली, अश्वनी गज्जर व राजीव कुमार टिलू ने अहम भूमिका निभाई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here