पठानकोट-चम्बा NH पर स्किड हुई कार, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 11:00 PM (IST)

तुनुहट्टी (ब्यूरो): पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे पर रविवार को एक कार स्किड होकर सड़क के किनारे पर जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया और वाहन चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार सतीश कुमार निवासी अंबाला जोकि चम्बा के स्टेट बैंक में कार्यरत है, वह 20 मई को चम्बा से अपने घर अंबाला के लिए एक टैक्सी के माध्यम से गया था। कुछ दिन घर पर रहने के बाद जब अपनी डिजायर कार लेकर चम्बा वापस लौट रहा था तो पठानकोट-चम्बा एनएच पर आते डगोह नामक स्थान पर रविवार करीब 2 बजे अचानक एक मोड़ पर कार स्किड हो गई। इस कारण कार सड़क के एक किनारे पर जा गिरी।

गनीमत यह रही कि चालक ने हादसे के वक्त तुरंत कार का स्टेयरिंग सड़क की ओर मोड़ लिया, जिससे कार खाई में गिरने से बच गई। इस हादसे में कार चालक तो पूरी तरह से सुरक्षित रहा लेकिन कार का नुक्सान हुआ है। हादसे के उपरांत वहां से गुजर रहे ट्रक चालक ने एक रस्सी की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला। हादसे की शिकायत न मिलने पर यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News