तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 08:15 PM (IST)

शाहतलाई (ब्यूरो): पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत गांव झबोला में बाइक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कार चला रहे युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दसलेहड़ा गांव का रामपाल (35) रोजाना की तरह वीरवार रात को शाहतलाई से अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में झबोला के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार रामपाल घायल हो गया। दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल रामपाल को पीएचसी तलाई पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि रामपाल अपने परिवार का इकलौता बेटा था जो एक निजी बस का चालक था। हर रोज वह शाहतलाई में बस खड़ी कर अपने घर बाइक पर जाता था। रामपाल अपने पीछे 2 बेटे (6 वर्षीय व 8 वर्षीय), पत्नी और बूढ़े माता-पिता को छोड़ गया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News