दर्दनाक हादासा : जंगेशू में कार 200 मीटर खाई में गिरी, 3 युवकों की मौके पर मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:56 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए 3 लोगों में 2 नालागढ़ क्षेत्र रहने वाले थे जबकि एक कुरुक्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कसौली के साथ लगते जंगेशू में सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। उक्त कार में 3 युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कार के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही कसौली पुलिस थाना के प्रभारी की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची तथा शवों को खाई से निकाल कर कब्जे में लिया। इस हादसे में मारे युवकों की पहचान सूरज ठाकुर (29) पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर नालागढ़, शुभम निवासी नालागढ़ व संगम निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में की गई है। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है तथा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here