Kullu: मनाली-केलांग मार्ग पर पागलनाला के समीप गिरी गाड़ी, 3 पर्यटक घायल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 06:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_01_23212787511kul12.jpg)
मनाली(सोनू): मनाली-केलांग मार्ग पर अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल में पागलनाला के समीप मंगलवार सुबह एक टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। गाड़ी में सवार 3 पर्यटकों को हल्की चोटें आई। घायलों का सिस्सू स्थित अस्पताल में उपचार किया गया। हादसे के दाैरान टाटा सूमो में 8 पर्यटक सवार थे। माइनस तापमान के बीच लाहौल में सड़क पर पानी जम रहा है। इस वजह से फिसलन होने से हादसे का खतरा बना रहता है।
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पारा लुढ़कने से सड़कों पर पानी जम रहा है। इस वजह से सड़क पर फिसलन बढ़ी है। वाहन चालकों से आग्रह है कि मौसम के हिसाब से ही सफर करें। उन्होंने बताया कि लाहौल घाटी में हिमपात शुरू हो गया है। सभी वाहन चालक संभलकर गाड़ी चलाएं।