कार ने हवा में उछाला मजदूर, Video देखिए कैसे बची जान
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 06:39 PM (IST)
पांवटा साहिब (रोबिन): 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। ये कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब सिरमौर के पांवटा साहिब में एक कार ने हवा में मजदूर को उछाल दिया। बता दें कि सोमवार को कार सीख रहे व्यक्ति ने सब्जी मंडी के मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह 5 फुट आगे उछलकर गिर गया।
गनीमत यह रही कि मजदूर को सिर्फ हल्की चोटें ही आई अन्यथा जैसे वह गिरा था उसकी जान भी जा सकती थी। बता दें कि कार की इस जोरदार टक्कर को देखकर हर कोई हैरान था। इतना ही नहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।