बद्दी के मोरपेन सड़क पर तुड़ी से भरे ट्रक के नीचे दबी कार
punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 12:13 PM (IST)
बद्दी (आदित्य) : बद्दी के मोरपिन मार्ग पर एक तुड़ी से भरे ट्रक एक मारूति कार पर पलट गया। जिससे कार दब गई। इसके साथ ही एक दुकान बनी थी। जहां पर दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई। रविवार सुबह छह बजे एक तुड़ी का भरा हुआ ट्रक कार पर पलट गया, जिससे सड़क के किनारे खड़ी कार भी उसके नीचे दब गई। हालांकि इस दौरान कार में कोई सवार नहीं था और एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक के पलटने से साथ लगती एक दुकान भी चपेट में आई है, दुकानदार ने भी भाग अपनी जान बचाई। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।