अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की कार, पूर्व सैनिक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:08 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आती चोलथरा पंचायत के हयोड मोड़ पर एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा बीती देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ बताया जा रहा है। ग्रेयोह गांव के प्रीतम चंद पुत्र चमन लाल डाकघर कांगो का गैहरा ने बताया कि बीती रात जब वह अपनी निजी गाड़ी में हमीरपुर से अपने घर जा रहा था तो उसने हयोड मोड़ के पास एक मारुति कार को दुर्घटनाग्रस्त होते हुए देखा और जब वह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति को कार के नीचे दबे हुए पाया। उसने तत्काल पंचायत प्रधान चोलथरा पवन ठाकुर को फोन पर दुर्घटना की सूचना दी, जिस पर प्रधान भी तत्काल मौके पर पहुंच गया और उसने प्रीतम चंद की सहायता से गाड़ी के नीचे दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला लेकिन तक तक कार चालक की मौत हो गई थी।
पंचायत प्रधान ने सरकाघाट पुलिस को घटना बारे सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के चालक की पहचान संतोष पुत्र जैसी राम (46) गांव रसेन ग्लू डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष अवाहदेवी से घर की ओर आ रहा था और जैसे ही वह अवाहदेवी-सरकाघाट सड़क पर हयोड मोड़ के पास पहुंचा तो उसने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सहित सड़क से नीचे 25 फुट की दूरी पर गिर गया। मृतक पूर्व सैनिक था। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।