वाहन को पास देते खाई में गिरी कार, 5 युवक घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 09:53 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): एनएच-305 में बंजार-सोझा के बीच एक कार (एचपी 62-2140) दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 युवक घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शिमला के टुटू के 9 युवक 2 वाहनों में सवार होकर शिमला से घियागी की ओर एक निजी होम स्टे में ठहरने के लिए आ रहे थे। इस दौरान होम स्टे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दूसरे वाहन को पास देते समय कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस दौरान दूसरे वाहन में सवार अन्य साथियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन कार चालक गाड़ी में ही फंस गया।

PunjabKesari, Hospital Image

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान लटीपरी निवासी पप्पू ठाकुर ने अपने वाहन में घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस हादसे में शुभम पुत्र अजय कुमार सूद, वैभव सूद पुत्र देवेंद्र कुमार सूद, मयंक शर्मा पुत्र एचबी शर्मा, अच्युत सूद पुत्र विशाल कुमार व वाहन चालक सौरभ सूद पुत्र गुरेश सूद घायल हुए हैं। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News