पुलिस भर्ती के एडमिट कार्ड न मिलने से सैंकड़ों अभ्यर्थी परेशान (Video)

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 05:02 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड न मिल पाने के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं। एडमिट कार्ड डाऊनलोड न होने के कारण वीरवार को एस.पी. कार्यालय में कई अभ्यर्थी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक कई अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करते समय अपने ई-मेल गलत भरे हैं जिस कारण एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं हो पा रहे हैं। अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए एस.पी. कांगड़ा ने एडीशनल एस.पी. की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है ताकि अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान हो सके।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों को एस.पी. कार्यालय में एडमिट कार्ड नहीं मिल पाएंगे, वह अभ्यर्थी अपना आई.डी. व चैस्ट नंबर डालकर ई-मेल से डाऊनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कांगड़ा में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा राधा स्वामी सत्संग परौर में आयोजित की जाएगी। जिला पुलिस ने सभी अभ्यॢथयों को इस बारे दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि एडमिट कार्ड व लेखन सामग्री साथ लाएं। सिटिंग प्लान एस.पी. कार्यालय के साथ-साथ सभी पुलिस थानों व चौकियों के नोटिस बोर्ड में लगा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News