Chamba: रोजगार का सुनहरा मौका, 100 पदों के लिए 17 व 18 फरवरी को होंगे कैंपस इंटरव्यू
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_03_278056871interview.jpg)
चम्बा (ब्यूरो): जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 17 फरवरी को रोजगार कार्यालय बालू व 18 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बद्दी की निजी कंपनी में 100 पदों को भरा जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वैबसाइट पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉगइन आईडी बनाने के उपरांत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। शैक्षणिक योगिता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि व स्थान पर साढे़ 10 बजे उपस्थित होना होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here