लंगेरा-चम्बा सड़क मार्ग पर खाई में गिरी कार, 5 सवार घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 05:23 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात को लंगेरा-चम्बा सड़क पर आई टैन कार किहार से चम्बा जा रही थी कि दुधेडी नामक स्थान पर पहुंचने पर गाड़ी से चालक ने अनियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे 200 मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में प्रवीण कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी गांव साहू, अजय कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार, गाड़ी चालक मंजीत कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी मोहल्ला ओबड़ी, अनिश कुमार पुत्र जगदेव  निवासी गांव पुढ़न, राकेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी ब्रेई घायल हुए हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हुए और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकालकर नागरिक अस्पताल किहार ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने उपरांत सभी घायलों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा रैफर किया। पांचों घायल का मेडिकल कॉलेज चम्बा में दाखिल कर लिया है और उपचाराधीन हैं।

उधर, एसडीएम स्वाति ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके का जायजा लेने के निर्देश जारी किए हैं। इसकी ओर से रिपोर्ट आने पर घायलों को नियम के तहत हरसंभव सहायता की जाएगी। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार की टीम ने नागरिक अस्पताल पहुंचा कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रथम दृश्य में चालक की लापरवाही व तेज रफ्तारी का मामला पाया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News