12 से 24 अगस्त तक किन्नौर प्रवास पर होंगे मंत्री जगत सिंह नेगी, विकास कार्यों के करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 02:55 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 12 से 24 अगस्त तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण एवम शिलान्यास करेंगे तथा जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे व आम लोगों के साथ जनसमस्याओं को सुनेंगे। 

मंत्री के कार्यों का विवरण

  • 12 अगस्त को कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी  पूह ब्लॉक कांग्रेस समिति की बैठक की अध्यक्षता तथा सायं 4 बजे ग्रीष्म महोत्सव पूह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।  
  • 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी में बनने जा रहे विश्व के पहले जियोथर्मल पॉवर कंबाइंड सेब कोल्ड स्टोरेज भवन तथा फल शुष्क इकाई की आधारशिला रखने के साथ साथ वन विश्राम गृह छोलतू में ईंधन लकड़ी डिपो का उद्घाटन व शाम को आइसलैंड देश के एंबेसडर के साथ आईटीडीपी भवन में बैठक करेंगे। 
  • 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा शाम को चांगो में टाशी योंगथ्योंग खेलकूद व सांस्कृतिक कल्ब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के साथ साथ चांगो कला मंच में निर्मित किए गए निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण करेंगे। 
  • 16 अगस्त को वह मूरंग पंचायत में बनाई गई बहाव सिंचाई योजना तिमचे का लोकार्पण, उरनी पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 (छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
  • 17 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में बनने जा रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, कल्पा खंड की शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता तथा बार एसोसिएशन किन्नौर के साथ बैठक करेंगे। 
  • 19 अगस्त को वन विश्राम गृह अकपा का लोकार्पण करेंगे तथा वन महोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। 
  • 20 अगस्त को बचत भवन रिकांगपिओ में वन अधिकार अधिनियम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • 21 अगस्त को पूह ब्लॉक कांग्रेस समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • 22 अगस्त को यंगती कंडा संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास तथा नाको में आयोजित हंगरंग स्मरण दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
  • 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे खंड विकास अधिकारी निचार के सम्मेलन कक्ष में निचार खंड शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 3 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News