घने जंगलों से है हिमाचल की खूबसूरती और पहचान : गोविंद ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 05:40 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश की पहचान और खूबसूरती इसके घने जंगलों से है और हमें न केवल इन जंगलों को बचाना है बल्कि नए जंगल भी तैयार करने हैं। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। ये शब्द वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने एक वार्षिक समारोह के दारौन कहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थीकाल में प्रत्येक बच्चे को कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को एक साफ-सुथरा व हरा-भरा हिमाचल देना है। इसके लिए जहां भी खाली जमीन है वहां पर भवन बनाने की न सोच कर पेड़-पौधों को लगाकर उसे हरा-भरा बनाए जाए ताकि हमें शुद्ध वायु मिल सके।

विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत लगाए जाएंगे पेड़

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा एक नई योजना को लागू किया गया है, जिसका नाम विद्यार्थी वन मित्र योजना रखा गया है। इसके तहत वन विभाग बच्चों के साथ स्कूल के आसपास खाली जगह पर पेड़ लगाएगा और बच्चों द्वारा उनकी देखभाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेड़ सभी के जीवन के लिए आवश्यक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News