आपदा प्रभावित परिवारों को 24 सितम्बर से पहले मिलेगा आवास योजना का लाभ : अनिरुद्ध सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 10:02 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): प्राकृतिक आपदाओं के चलते प्रदेश में 6500 से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 24 सितम्बर से पहले ऐसे सभी परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के लोक निर्माण विश्राम गृह तीसा में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से हिमाचल प्रदेश में 14 हजार से अधिक घरों को नुक्सान हुआ है। इनमें 6500 से अधिक ऐसे घर हैं, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा राहत एवं बचाव, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों में विशेष प्राथमिकता रखी है।

तीसा विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित लोगों की दोबारा बनेगी सूची
कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र तीसा के तहत आपदा प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए ग्रामीण विकास मंत्री ने बीडीओ को पंचायत स्तर पर दोबारा से सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि आपदा प्रभावित किसान-बागवानों के भूक्षरण से प्रभावित खेत-खलिहान, गऊशाला तथा लोगों के घरों को हुए आंशिक नुक्सान की भरपाई के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम से एक लाख तक की राशि के कार्यों को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के कार्यों में सीमैंट को खुले बाजार से लेने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। स्थानीय कांग्रेस पार्टी नेता यशवंत सिंह खन्ना एवं अन्य लोगों ने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मांगों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के समक्ष रखा।

कोटी में बीडीओ कार्यालय खोलने की रखी मांग
एनपीएसईए के राज्य सलाहकार संजीव अत्री एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने कोटी में खंड विकास कार्यालय खोलने को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को मांग पत्र दिया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत सत्यास में 41 लाख रुपए की राशि से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री लोक भवन का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कांदला, बड़ोह, नकरोड़ व चिल्ली आदि क्षेत्रों में भी लोगों ने अपनी समस्याएं कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखीं। इससे पहले अनिरुद्ध सिंह ने कोटी विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं का समाधान किया। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसमस्याओं के समाधान के दौरान विधायक चम्बा विधानसभा नीरज नैय्यर, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल के सदस्य सुरजीत भरमौरी, एसडीएम चम्बा अरुण शर्मा, एसडीएम तीसा जोगिंद्र पटियाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, विद्युत राजीव ठाकुर और बीडीओ निशी महाजन आदि उपस्थित रहे।

भरमौर के होली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा 
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को देर शाम जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली में आपदा से प्रभावित क्षेत्र मच्छेतर, तियारी पुल व कुलेठ घार का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न क्षतिग्रस्त क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के भी निर्देश दिए। बीडीओ को आंशिक व पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों की जिओ टैगिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्गों को मनरेगा के तहत पुन: बहाल करने का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। होली में विश्राम गृह में उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर एडीसी नवीन तंवर ने भरमौर उपमंडल में आपदा से हुए नुक्सान और राहत, बचाव व पुनर्वास की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, सदस्य जिला परिषद एवं हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल ललित ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता अमित भरमौरी आदि मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News