कैबिनेट मीटिंग आज, कोरोना को लेकर हो सकते हैं निर्णय

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 10:33 AM (IST)

शिमला : हिमाचल की जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक चार मार्च यानी आज होनी है। इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा हो सकती है। इसका मुख्य कारण प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि अगर मामले इसी तरह बढ़े तो प्रदेश सरकार एक बार फिर कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे एहतियात बरतें। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार प्रदेश मे फिर बंदिशें लगानी हैं या नहीं कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सीएमओ को सतर्क रहने को कहा है। वहीं, 6 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर बजट पेश करेंगे। इसको लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News