जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, हिमाचल में अब बिना रजिस्ट्रेशन और कोविड रिपोर्ट के मिलेगी एंट्री

Tuesday, Sep 15, 2020 - 09:06 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में अब सभी लोगों को एंट्री मिल सकेगी। एंट्री के लिए अब किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन नहीं करवानी होगी। बाहर से आने वाले लोगों को अब कोविड-19 की नैगेटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अब सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स ही लागू होंगी। लिहाजा अभी तक राज्य के बाहरी रूटों पर बसें फिलहाल नहीं चलेंगी लेकिन आवाजाही बाकी किसी माध्यम से की जा सकती है। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षा में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। फिलहाल अभी तक इसकी सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की गई है जोकि कल तक जारी हो सकती है। अधिसूचना के बाद कैबिनेट का फैसला लागू होगा। बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने बारे फैसला नहीं हो सका है। बैठक में पर्यटन उद्योग को राहत देने बारे भी फैसला लिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में नेरवा को नगर पंचायत बनाने का फैसला भी लिया गया। नेरवा चौपाल उपमंडल का कारोबार का प्रमुख केंद्र है, साथ ही यहां की आबादी भी लगातार बढ़ रही है। लंबलू व परवाणू को उप तहसील बनाने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के लाभार्थियों को मिलने वाले उपदान में 20 हजार की बढ़ोतरी करने का फैसला भी लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसले के बाद उपदान की राशि एक लाख 65 हजार से बढ़ाकर एक लाख 85 हजार कर दी गई है। सरकार के इस निर्णय का फायदा हजारों लोगों को होगा।

Vijay