जयराम कैबिनेट की 4 विधेयकों को मंजूरी, 6 मैडीकल कॉलेजों को मिलेंगी मॉडर्न एम्बुलैंस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:24 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विधानसभा में मंत्रिमंडल की बैठक में मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश होने वाले विधेयकों को मंजूरी मिल गई है। मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश होने वाले मार्कीटिंग बिल, रिपीलिंग बिल, हाईकोर्ट एडवोकेट वैल्फेयर बिल व कंज्यूमर प्रोटैक्शन बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही हिमाचल में 6 मैडीकल कॉलेज में मॉडर्न एम्बुलैंस की व्यवस्था को भी कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन मॉडर्न एम्बुलैंस में वैंटीलेटर की भी व्यवस्था होगी।

उद्योग विभाग में भरा जाएगा विधि अधिकारी का पद

उद्योग विभाग में विधि अधिकारी के पद को भरने की भी बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा कुछ विभागों में पुराने नकारा वाहनों को नीलाम करके उसके स्थान पर नए वाहन की खरीद को भी मंजूरी दिए जाने की सूचना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News