आगामी वित्त वर्ष के बजट को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार खरीदेगी हरियाणा से चीनी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 03:39 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य के अगले वित्त वर्ष के बजट को मंजूरी दे दी है। बुधवार को विधानसभा परिसर में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। अगले वित्त वर्ष का बजट 9 मार्च को पेश किया जाना है। सीएम जयराम ठाकुर, जिनके पास वित्त विभाग भी है, 9 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। 


इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में राशनकार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई जानी वाली चीनी की खरीद को भी मंजूरी दी गई। चीनी की खरीद हरियाणा सरकार के उपक्रम के माध्यम से खरीद की जाएगी। राज्य का खाद्य आपूर्ति निगम यह खरीद करेगा और इसके माध्यम से अच्छी क्वालिटी की चीनी खरीदी जाएगी। बैठक में इस मामले पर विस्तार से चर्चा के बाद इस खरीद को मंजूरी दी गई। इस दौरान कहा गया कि हरियाणा सरकार के उपक्रम से खरीदी जाने वाली चीनी सस्ती दरों पर खरीदी जाएगी और इससे राज्य को भी लाभ होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News