शातिरों ने सोशल मीडिया पर शेयर खरीदने के नाम पर की 1.97 करोड़ की ठगी, शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 10:16 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सोशल मीडिया के माध्यम से स्टाॅक मार्कीट में निवेश करने व शेयर खरीदने के नाम पर 1.97 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के 4 मामलों का खुलासा हुआ है। इस धोखाधड़ी के 4 मामले साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य जोन मंडी के पास पहुंचे हैं। धोखाधड़ी के 4 मामलों में 2 मंडी और 1-1 बिलासपुर व कुल्लू जिला से संबंध रखने वाले व्यक्तियों के साथ हुए हैं। मंडी जिले के पहले मामले में कुल 34,42,588 रुपए और दूसरे मामले में 6,44,500 रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। बिलासपुर जिले से संबंधित मामले में 16 लाख रुपए और कुल्लू जिले से संबंधित मामले में 1,40,69,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य जोन मंडी से मिली जानकारी के अनुसार मई, 2024 में साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में शिकायतें आई हैं कि शातिरों ने व्हाट्सएप, फेसबुक व टैलीग्राम के माध्यम से स्टाॅक मार्कीट में निवेश करने या शेयर खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की है। साइब्रर क्राइम को अंजाम देने वाले शातिरों ने पहले धनराशि को निवेश करने पर भारी रिटर्न मिलने का लालच दिया और कम समय में अधिक धनराशि मिलने के लालच में लोग भी इस झांसे में आ गए।

शुरूआत में थोड़ी-थोड़ी धनराशि शातिर इन लोगों से निवेश करवाते गए। बाद में रिटर्न की बारी आई तो शातिरों ने कई तरह की शर्तें लगा दीं। राशि निकलवाने की एवज में और धनराशि निवेश करने का झांसा दिया गया। वहीं मूल धनराशि भी हाथ नहीं लगी। ठगी होने का पता चलने पर पीड़ित साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य जोन मंडी पहुंचे और आपबीती बताकर मामला दर्ज करवाया। एएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य जोन मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य जोन मंडी में धोखाधड़ी के 4 मामले दर्ज हुए हैं। शिकायतकर्त्ताओं की शिकायत पर मामले दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News