Shimla: सेब की 517 पेटियां लेकर गया ट्रक एक माह बाद भी नहीं पहुंचा रायपुर, कारोबारी को लगी 10.70 लाख की चपत
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 09:48 PM (IST)
शिमला (संतोष): 517 पेटियां सेब से लदा एक ट्रक एक माह बाद भी रायपुर नहीं पहुंचा है, जिससे कारोबारी को 10.70 लाख रुपए की चपत लगी है। न ही वाहन का कोई पता चल पाया है और न ही ट्रक चालक से कोई संपर्क हो पा रहा है और उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस थाना कुमारसैन में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में लक्ष्मी नारायण अग्रवाल पुत्र फूल चंद अग्रवाल मकान संख्या 9-46/2, प्लाट संख्या-2 लक्ष्मी नगर कालोनी कोटापेट एलबी नगर आंध्र प्रदेश ने बताया कि वह श्रीराम कंपनी अल फ्रूट मार्कीट बाटा सिंगाराम तेलंगाना में सेब और अन्य फलों की खरीद और बिक्री करता रहा है और अमित कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत है।
7 अक्तूबर को उसने ट्रांसपोर्टर कृष्णा पुत्र भरथा गांव लड़ाना बाबा, तहसील और जिला कैथल हरियाणा, दक्षिण महाराष्ट्र कैथल रोड कैरियर से नारकंडा से रायपुर के लिए एक वाहन लिया। वाहन (आरजे 02जीबी-3450) में उसने 517 बाॅक्स सेब खरीदे, जिनकी कीमत 1070000 रुपए है। सभी पेटियों को इस वाहन में लोड करके नारकंडा से रायपुर भेजा, जिसमें वाहन में ड्राइवर सतीश पुत्र कपूर सिंह निवासी ग्राम व डाकघर पडाना, तहसील व जिला जींद हरियाणा था। उसके बाद वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी और न ही ड्राइवर से संपर्क हुआ है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(3), 318(4) के तहत मामला दर्ज करके अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here