Shimla: टुटू से तारादेवी मंदिर के लिए पहली बार चली बस, कारोबारियों ने बांटी मिठाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 05:37 PM (IST)
शिमला (राजेश): नवरात्रों पर एचआरटीसी ने पहली बार उपनगर टुटू से सीधे तारादेवी मंदिर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। पिछले कई महीनों से नवरात्रों पर यह मांग स्थानीय लोग निगम प्रबंधन से कर रहे थे। नवरात्रों में यह बस सुबह 10.30 व दूसरी बस 11:15 से 11.30 बजे के बीच चलेगी। वीरवार को बस के टुटू पहुंचने पर टुटू वार्ड की पार्षद मोनिका भारद्वाज सहित स्थानीय कारोबारियों व लोगों ने बस व चालक-परिचालक का स्वागत किया। वहीं पहले दिन टुुटू से मंदिर जाने वाले यात्रियों ने फ्री सफर भी किया। बस में यह फ्री सफर प्रबंधन की ओर से नहीं बल्कि बस के चलने की खुशी में स्थानीय कारोबारी व समाज सेवी नागेंद्र गुप्ता ने करवाया। उन्होंने सभी यात्रियों का टिकट लिया वहीं दूसरी बस सेवा में टुटू की पार्षद मोनिका भारद्वाज ने महिलाओं का टिकट लिया।
इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों की ओर से यात्रियों व चालक-परिचालक को मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर पार्षद मोनिका भारद्वाज ने कहा कि बस चलाने की मांग पिछले काफी समय से चल रही थी। वहीं स्थानीय लोगों ने निगम प्रबंधन से इस बस सेवा को हर रविवार को चलाने की भी मांग की, ताकि हर रविवार को भी टुटू से लोग तारादेवी मंदिर जा सकें। इस मौके पर कारोबारी व्यापार मंडल के प्रधान राजीव सूद, प्रिंस भारद्वाज, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र ठाकुर, रविंद्र अग्रवाल, सुखदेव शर्मा, जयदेवी सूद, यशपाल ठाकुर, संतोष कुमार, नमद सूद, चेतन गुप्ता व गौरव गुप्ता सहित अन्य कारोबारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here