एचआरटीसी ने केलांग से मनाली-लाहौल के लिए शुरू की बस सेवा

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 11:52 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): भारी बर्फबारी के चलते लाहौल में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। बीआरओ ने बर्फबारी और जगह-जगह हुए भू-स्खलन के कारण अवरुद्ध हुई केलांग-मनाली, केलांग-दारचा और केलांग-उदयपुर सड़क बहाल कर दी है। घाटी में शनिवार को ही छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी जबकि रविवार को एचआरटीसी ने केलांग-मनाली-कुल्लू सहित घाटी के सभी रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी है। एचआरटीसी ने देश के सबसे लंबे रूट दिल्ली से लेह तक भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है।

ताजा बर्फबारी के बाद बीआरओ लेह मार्ग को भी बहाल करने में जुट गया है। बीआरओ द्वारा मनाली-लेह मार्ग बहाल करते ही एचआरटीसी केलांग डिपो सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले इस रूट पर बस सेवा शुरू कर देगा। स्पीति में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और अब उधर भी जनजीवन सामान्य होने लगा है। लाहौल-स्पीति में 5 दिन तक मौसम खराब रहा जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, साथ ही किसानों का कार्य भी प्रभावित हुआ।   

एचआरटीसी केलांग के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि लाहौल की समस्त घाटी में बस सेवा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि केलांग से मनाली-कुल्लू के बीच भी 2-2 बसें शुरू कर दी हैं। डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने बताया कि घाटी में जनजीवन सामान्य होने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News