लापरवाही! मां के उतरते ही चालक ने चला दी बस, बाल-बाल बच्चे

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 06:26 PM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर रैस्ट हाऊस चौक पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस चालक व परिचालक की लापरवाही के कारण 2 बच्चों का जीवन दांव पर लग गया था। जानकारी के अनुसार मंडी से सुंदरनगर रूट पर चलने वाली एक निजी बस करीब 11 बजे रैस्ट हाऊस चौक पर पहुंची। बस में सवार मैरामसीत निवासी ऊमा देवी अपनी 2 बेटियों के साथ जैसे ही बस से उतरने लगी तो बस चल पड़ी जबकि दरवाजे पर खड़ी उसकी बेटियां मां के पकडऩे का इंतजार कर रही थीं। बस चलने पर मां चिल्लाती रही लेकिन चालक और परिचालक ने कोई परवाह नहीं की। गनीमत रही कि बच्चे बस के दरवाजे से चिपके रहे।

 

इस दौरान चौक पर तैनात होमगार्ड के जवान दीपक शर्मा ने बस को किसी तरह रुकवाया, जिस पर मां ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्चों को सुरक्षित बस से उतारा। घटना से घबराई मां अपने बच्चों को गोद में लेकर काफी देर तक सड़क के किनारे बैठी रही। ऊमा देवी सहित स्थानीयवासी अमित व अनिल ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी है। थाना प्रभारी  सुंदरनगर लोकेंद्र  नेगी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा में लापरवाही और चूक पर बस चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News