CORONA CURFEW में सवारियां लेकर बिहार जा रही बस पकड़ी, RTO ने काटा चालान
punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 10:25 PM (IST)

ऊना (विशाल): कोविड-19 के चलते लगाए कर्फ्यू के बीच सड़क पर दौड़ती सवारियों से खचाखच भरी एक निजी बस को आरटीओ ऊना की टीम ने स्थानीय सब्जी मंडी के पास पकड़ा है। यह बस कांगड़ा जिला से होते हुए ऊना पहुंच गई और बिहार और यूपी को जा रही थी। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन के पास पहुंची तो आरटीओ ऊना को इस बस को रोकने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आरटीओ ऊना आरसी कटोच पर आधारित टीम ने बस को सब्जी मंडी के पास रोक लिया। इस बस के चालक-परिचालक या सवारियों के पास कोई ट्रैवलिंग पास या परमिट मौजूद नहीं था, जिसके चलते आरटीओ ऊना ने कार्रवाई को अमल में ला दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली कि एक बस सवारियां लेकर ऊना की ओर जा रही है। इसके बाद आरटीओ आधारित टीम ने ऊना में बस को रोक लिया। पूछताछ में पाया गया कि उक्त बस कांगड़ा जिला से आई है और बिहार और यूपी जा रही थी। इसमें कुछ सवारियां कांगड़ा जिला से भरी गईं जबकि कुछ सवारियां ऊना जिला के धुसाड़ा से बिठाई गईं। इस बस का आरटीओ ऊना ने चालान किया है और आगामी कार्रवाई पुलिस के हवाले कर दी है।