पंचायत उपचुनावों का बजा बिगुल, बिलासपुर में 17 नवम्बर को होंगे मतदान (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 04:33 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विधानसभा उपचुनावों के बाद अब पंचायत उपचुनावों का बिगुल बज गया है। बिलासपुर में 17 नवम्बर को वोटिंग खंड विकास अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2019 की अधिसूचना का अनुपालन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के कार्यक्रम के बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार रिक्त पद के लिए सारी व्यवस्था पूर्ण रूप से विभाग द्वारा कर ली गई है।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि 11 पदों के लिए उपचुनाव करवाए जा रहे हैं जिसमें वार्ड सदस्यों तथा उपप्रधान के लिए होंगे। उपायुक्त बिलासपुर ने बताया कि मतदान 17 को सुबह 7 लेकर 3 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना उसी दिन शाम को पंचायत घरों मैं एआरओ के सामने की जाएगी। स्वारघाट की मतगणना 18 को की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि अपने मत का सही से करें तथा निष्पक्ष करे। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पूर्ण रूप से सारी व्यवस्ता कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News