Budget Session : चेन व ताले लेकर विधानसभा पहुंचा विपक्ष, सदन में नारेबाजी के बाद किया वॉकआऊट

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 05:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने सदन के अंदर व बाहर हंगामा किया। विपक्षी दल भाजपा तीसरे दिन सदन में जाने से ही पहले ताले वाली चेन लेकर विधानसभा पहुंचा और संस्थानों को ताले लगाने के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मौजूदगी में विपक्ष चेन व तालों के साथ मुख्यमंत्री दफ्तर के बाहर तक पहुंच गया। यहां भी काफी देर तक नारेबाजी चलती रही। शोर-शराबा सुनकर मुख्यमंत्री सुक्खू भी ऑफिस से बाहर निकले और भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती को गले लगाया। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाजी की गई। बाद में विपक्ष के इस आचरण पर सीएम सुक्खू ने टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि सभी विधायक सीनियर हैं और ऐसा नहीं करना चाहिए। मुझसे मिलना होता तो जयराम ठाकुर सीधे मेरे दफ्तर में आ जाते। 
PunjabKesari

विधानसभा के बाहर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाजी 
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए और संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ये देखकर कांग्रेस के विधायक भी आक्रोश में आ गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद चेन व तालों के साथ विपक्ष सदन के अंदर गया। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ तो विपक्ष ने 2 मिनट के भीतर ही नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआऊट कर दिया।
PunjabKesari

विपक्ष के खिलाफ सत्तापक्ष लाया निंदा प्रस्ताव
विपक्ष के इस आचरण को लेकर संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने निंदा प्रस्ताव लाया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विपक्ष से संयम बरतने का आग्रह किया। उन्होंने विपक्ष पर ड्रामेबाजी करने का आरोप लगाया। बागवानी मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए। निंदा प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट के ही संस्थानों को खोल दिए और बजट का दुरुपयोग किया। इस पर सरकार जल्द श्वेत पत्र लाएगी। सीएम ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्रों में जाकर खुद देखेंगे कि कहां-कहां संस्थान की जरूरत है। जहां जरूरत होगी, वहीं पर सं खोले जाएंगे।
PunjabKesari

जयराम बोले-खत्म होना चाहिए तालाबंदी का दौर 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के साथ ताला ऐसा जुड़ गया जो खुलने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि यह तालाबंदी का दौर खत्म होना चाहिए। इसलिए विधानसभा के भीतर काम रोको प्रस्ताव लाया था। इस पर चर्चा हुई। हमने भी भाग लिय, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया, उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी विपक्ष का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है। विपक्ष को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा। निंदा प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कुछ देर के लिए विपक्ष की गैर-मौजूदगी में प्रश्नकाल चला। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News