एक माह से BSNL सिग्नल न होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 10:58 AM (IST)

गरली (रविंद्र): निकटवर्ती ग्राम पंचायत टिक्कर व साथ लगते अन्य गांवों में बी.एस.एन.एल. मोबाइल कंपनी का सिग्नल बिगत एक महीने से गायब है, जोकि क्षेत्र भर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस बारे पंचायत प्रधान टिक्कर अनिता रानी व उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला है। ग्रामीणों ने विभागीय प्रशासन को दो टूक कहा है कि अगर जल्द यहां सिग्नल की समस्या हल न हुई तो मजबूरन उन्हें किसी और कंपनी का सिम कार्ड लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। उपभोक्ता पंचायत प्रधान टिक्कर अनिता रानी, उपप्रधान सुदर्शन सिंह, जोगिंद्र सिंह, रमेश चंद, कश्मीर सिंह, तरसेम सिंह, ओम प्रकाश, कुलदीप चंद, राजकुमार, सत्या देवी, लता देवी व मीना कुमारी आदि का कहना है कि करीब एक महीने से अब यह शोपीस बन कर रह गया है।

इस संदर्भ में बी.एस.एन.एल. ए.जी.एम. देहरा रमेश चंद से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उक्त टावर सैंटर गवर्नमैंट की ओर से लगा था और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी किसी अन्य कंपनी को दे रखी थी तथा बिजली मीटर भी उनके ही नाम था। उक्त कंपनी अब बंद हो चुकी है और बी.एस.एन.एल. कंपनी वहां अपना मीटर नहीं लगा सकती। इसके हल के लिए अगामी प्रपोजल डाल रखी है, जैसे ही यह इम्प्लीमैंट होती है इसका हल हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News