देश ने खोया एक और जांबाज, BSF के सब इंस्पैक्टर की PGI में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 08:08 PM (IST)

सरकाघाट (ब्यूरो): मंडी जिला के अंतर्गत आते उपमंडल सरकाघाट की सधोत पंचायत के भारतीय सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पैक्टर की लिवर की बीमारी के चलते पीजीआई में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परमिंदर कुमार (44) पुत्र भूप सिंह निवासी गांव बाहरू, डाकघर और पंचायत सधोत भारतीय सीमा सुरक्षा बल की चंडीगढ़ यूनिट में बतौर सब इंस्पैक्टर कार्यरत थे और कुछ महीने पूर्व उन्हें लिवर की बीमारी हो गई थी, जिसके चलते वह पीजीआई में उपचाराधीन थे।

आईटीबीपी के सूत्रों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था लेकिन बीती रात एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई तथा उन्होंने दम तोड़ दिया। सब इंस्पैक्टर परमिंदर के शव को आईटीबीपी की गाड़ी में चंडीगढ़ से उनके पैतृक गांव बाहरू लाया जा रहा है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News