Solan: महिला से इलाज के बहाने यौन शोषण का आराेप, भाजपा नेता का भाई गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:25 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने यौन शोषण के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी भाजपा नेता का भाई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 8 अक्तूबर को एक पीड़िता ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है, जिसका उपचार उसने कई अस्पतालों में करवाया परन्तु उसे कोई भी आराम नहीं मिला। जिस पर यह उक्त बीमारी का वैदिक उपचार करवाने के लिए 7 अक्तूबर को सोलन में पुराना बस अड्डा के समीप वैद्य के पास गई, जहां पर एक व्यक्ति ने उसकी जांच की।
जांच के दौरान यौन समस्याओं के बारे में पूछने पर अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने प्राइवेट पार्ट चैक करने को कहा तो महिला ने मना किया परन्तु आरोपी ने चैक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया, जिस पर पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई। इस पर महिला थाना सोलन में इस मामले में मामला दर्ज किया गया। पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवाया गया है।
इस मामले की जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण एसएफएसएल जुन्गा की टीम से भी करवाया गया तथा इस की टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे करके कब्जे में लिए गए। इसके अतिरिक्त जांच के दौरान अन्य तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया जो मौके की जांच के दौरान इकट्ठे किए गए। साक्ष्यों तथा तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण और पीड़िता के बयान के आधार पर शुक्रवार को महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त आरोपी राम कुमार बिंदल निवासी बिंदल कालोनी सर्कुलर रोड सोलन तहसील व जिला सोलन को गिरफ्तार किया गया है।