टूटे आशियाने को देख छलक पड़े लोगों की आंखों में आंसू, रहम करो सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 04:29 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन के धर्मपुर में उस समय लोग रोते-बिलखते रह गए जब उनकी आंखों के सामने उनके आशियाने उजड़ने लग पड़े। बताया जाता है कि मंगलवार को फोरलेन निर्माण के चलते बाजार को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। जिसके चलते लोगों में भारी रोष पनपा हुआ है। रोते-बिलखते लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार न मुआवजा दे रही है बल्कि उनके घरों और दुकानों को तोड़ने में लगी हुई है।
PunjabKesari
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि वह फोरलेन के खिलाफ नहीं है। दरअसल उन्हें विस्थापित नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते वह बेघर हो चुके हैं। सरकार द्वारा घर और दुकानें खाली करना मात्र एक दिन का समय दिया गया है जो ना काफी है। कई महिलाओं ने कहा कि उनका परिवार उन पर निर्भर है और घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्हें लेकर वह कहां जाएं। न उनके पास पैसे हैं और न ही घर। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें कुछ दिनों की मौहलत और दी जाए।
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News