तांदी-संसारी मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से BRO का जवान शहीद
punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 10:19 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): बीआरओ 94 आरसीसी का जवान मार्ग बहाली के दौरान भूस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गया। यह घटना 4 नवम्बर की है। बीआरओ जवान कार्तिक कुमार हिमाचल को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले तांदी-संसारी मार्ग की बहाली में जुटा हुआ था। मार्ग के बंद हो जाने से घाटी के लोगों की दिक्कत बढ़ गई थी। बीआरओ की मानें तो हालांकि भूस्खलन भारी मात्रा में हुआ था, जिस कारण मार्ग बहाल करना जोखिम से कम नहीं था लेकिन दोनों ओर फंसे वाहन चालकों की दिक्कत को देखते हए डोजर ऑप्रेटर बीआरओ जवान कार्तिक कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए मार्ग बहाली शुरू की।
उसने बहादुरी से काम कर सड़क बहाल भी कर दी और वाहन आर-पार भी करवाए लेकिन फिर से भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ और बीआरओ जवान मलबे की चपेट में आ गया। मलबे में दबने से जवान की मौत हो गई। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि आर्मी नम्बर 16122308 एल एसपीआरओईएमपी कार्तिक कुमार 94 आरसीसी में कार्यरत था। उन्होंने बताया कि कार्तिक कुमार ने सड़क बहाली में बहादुरी से काम कर शौर्य व साहस का परिचय दिया है। जवान कार्तिक ने राष्ट्र की सेवा के दौरान शहादत पाई है। सैन्य सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here