सीएम जयराम से मिले ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर, लोकसभा उपचुनाव में टिकट के लिए सामने आया नाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 06:21 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य उपचुनाव को लेकर भाजपा में टिकट को लेकर मंथन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि फतेहपुर विस सीट के उपचुनाव के साथ ही मंडी संसदीय सीट के भी चुनाव होंगे क्योंकि भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के अचानक निधन के बाद यह सीट खाली हुई है और अब दावेदार सामने आने लगे हैं। इस कड़ी में कारगिल वॉर हीरो रिटायर ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर का नाम भी प्रमुखता से सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (रि.) खुशहाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। दावेदारों में खुशहाल ठाकुर का नाम इसलिए भी जुड़ा है क्योंकि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पैनल में थे और 2019 के चुनाव में भी सांसद रामस्वरूप शर्मा के कवरिंग कैंडिडेट थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा यहां से ऐसा नेता चाहती है जो बेदाग हो और समाज में अच्छी पकड़ रखता हो, ऐसे में सैनिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले खुशहाल ठाकुर को भाजपा अपना चेहरा बना सकती है। खुशहाल ठाकुर दं्रग विधानसभा क्षेत्र के नगवाईं में रहते हैं जबकि मूलतः सरकाघाट के रहने वाले हैं। कुल्लू व मंडी दोनों जिलों में उनकी खासी पकड़ है। भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात खुशहाल ठाकुर के स्व. सांसद रामस्वरूप शर्मा से घनिष्ठ संबंध रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भी उनकी नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News