मंडी में भारी बारिश का कहर, विंद्रावणी के पास चंडीगढ़-मनाली NH पर बना पुल क्षतिग्रस्त
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 09:46 PM (IST)

मंडी (ब्यूराे): मंडी जिला में बीती रात हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी शहर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विंद्रावणी नाले पर बना पुल भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इस पुल को वन-वे कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आने से पुल की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि यहां फोरलेन निर्माण के लिए बड़ा पुल बनाया जा रहा है, जिसके कार्य को भी नुक्सान पहुंचा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि फोरलेन का काम कर रही केएमसी कंपनी ने 2 दिनों में पुल की मुरम्मत की बात कही है लेकिन यह तभी संभव है जब मौसम साथ दे। अगर दोबारा भारी बारिश होती है तो पुल के टूटने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी एकतरफा ट्रैफिक बहाल किया गया है। वहीं जिले में भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़कों तुरंत प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर खोल दिया गया है। पंडोह डैम के पास हाईवे को एक घंटे अंदर बहाल कर दिया गया, जबकि कटौला के पास एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया है।
पहली ही बरसात में बह गया गोहर-बाहवा संपर्क पुल
गोहर-बाहवा को जोड़ने वाला पुल पहली ही बरसात में बह गया है, जिससे रघाटल खड्ड को पार करने के लिए सैंकड़ों लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। क्षेत्र में टमाटर का सीजन शुरू होने वाला है। गाड़ियों के न पहुंचने से किसानों को करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी फसल को कंधे पर उठाकर लाना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि पुल के एक पिल्लर का बड़ा हिस्सा पिछली बरसात में बह गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उस दौरान लकड़ी की बलियों से पुल को सपोर्ट दी थी। बाद में लोक निर्माण विभाग ने आरसीसी ह्यूम पाइप डालकर ग्रामीणों को आवाजाही की समस्या से निजात दिलाई थी, लेकिन गत रात मूसलाधार बारिश ने पुल को बहा दिया। लोगों ने प्रशासन से बरसात के बाद नए पुल का निर्माण करने की मांग की है। वहीं लोक निर्माण विभाग मंडल गोहर अधिशासी अभियंता ने चमन ठाकुर ने कहा कि रघाटल खड्ड पर बने पुल के बहने की सूचना प्राप्त हुई है। उच्चाधिकारियों को डैमेज रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। विभाग द्वारा पुल का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और आगामी आदेश मिलते ही पुल निर्माण की टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
धर्मपुर में जगह-जगह भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित
मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं तथा जगह-जगह भूस्खलन होने से अनेक बस मार्ग भी बाधित हुए हैं, जिनमें धर्मपुर-सरकाघाट-धर्मपुर, धर्मपुर-बरोटी भद्रवाड़-सुंदरनगर, धर्मपुर-मढ़ी संधोल धर्मपुर, धर्मपुर-सताहन-बरोटी धर्मपुर, धर्मपुर-स्याह-सिद्धपुर संधोल, धर्मपुर जोगिंद्रनगर, धर्मपुर सकलाना गोरत, धर्मपुर सरी धर्मपुर, समौड़ परयाल धर्मपुर, धर्मपुर ब्रांग बेरी व धर्मपुर सज्याओ टिहरा हमीरपुर इत्यादि बस मार्ग बंद हैं। सोन खड्ड में इतना उफान आया था कि बस अड्डा धर्मपुर में सोनखड्ड का प्रवाह एक फुट नीचे रहा। भारी बरसात को देखकर अड्डा प्रबंधन ने रात को अड्डे पर खड़े होने वाली गाड़ियों को सोन खड्ड पर बने पुल पर खड़ा कर दिया।
ल्हासा गिरने से मकान में आईं दरारें
उधर, भारी बरसात के कारण हेम सिंह पुत्र भुट्टो राम गांव कलोगा पंचायत चौकी के घर के पीछे ल्हासा गिरने से मकान में भी दरारें आ चुकी हैं और लाल चंद पुत्र हेमप्रभ निवासी गांव शेरपुर पंचायत बिंगा की गऊशाला के आगे ल्हासा गिरने से गऊशाला हवा में लटक गई है। पंचायत प्रधान तंबो देवी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त व्यक्ति गरीब परिवार से संबंध रखता है, उसे उचित मुआवजा दिया जाए।
बक्कर खड्ड में बहीं जल शक्ति विभाग की पाइपें
धर्मपुर मंडल के तहत संधोल से टिहरा की ओर बक्कर खड्ड होते हुए सिंचाई योजना की पाइपें डालने का काम किया जा रहा है। इसके लिए खड्ड में पाइपों के ढेर लगाए हुए हैं, लेकिन बीती रात अचानक हुई भारी बारिश के कारण ये पाइपें बाढ़ में बह गईं। माकपा नेता और पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने इसकी जांच करने की मांग करते हुए इस लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग धर्मपुर बीते भाजपा सरकार के समय सुर्खियों में रहा है और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इसके बारे में विधानसभा में मुखर रहते थे। अब कांग्रेस सरकार में उन्हीं के पास इस विभाग का जिम्मा सौंपा है, लेकिन पूर्व मंत्री द्वारा जिन कंपनियों को ठेके दिए थे, उन्हें ही जारी रखा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here