हमीरपुर : खियूंद की निधि डोगरा ने जीती राष्ट्रीय स्तर पर बोर्न टू शाइन छात्रवृत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 05:17 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिले की योग में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी खियूंद गांव (चौरी) की रहने वाली निधि डोगरा ने राष्ट्रीय स्तर पर बोर्न टू शाइन छात्रवृत्ति जीती है। इस छात्रवृत्ति का आयोजन जी इंटरटेनमैंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड और गिव इंडिया के द्वारा किया गया था। इस छात्रवृत्ति के लिए पूरे भारतवर्ष से 5000 लड़कियों का चयन ऑनलाइन, ऑफलाइन ऑडीशन, परफॉर्मैंस के आधार पर किया गया था। इन 5000 बच्चों में से विशेष निर्णायक मंडल द्वारा टॉप 30 बच्चों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया गया। इन टॉप 30 बच्चों में निधि डोगरा का नाम भी शामिल है। इस छात्रवृत्ति के तहत 4 लाख रुपए की राशि उक्त चुने गए बच्चों को 3 साल तक दी जाएगी ताकि वे इस छात्रवृत्ति से अपनी शिक्षा तथा जिस भी कला से संबंधित हैं उस कला को और अधिक निखारने तथा उसमें महारत हासिल करने के लिए इस छात्रवृत्ति का प्रयोग करेंगे।

इस छात्रवृत्ति को जीतने वाले बच्चों के लिए पारितोषिक वितरण समारोह मुंबई में 13 नवम्बर को माऊंट लिट्रा इंटरनैशनल स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें चुने गए टॉप 30 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर निधि डोगरा के पिता कोच शशि कुमार ने तथा पूरे परिवार ने निधि डोगरा की राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि के लिए सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर, प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा, प्रवक्ता कुलदीप, अमित अलबेला, राजीव सुमन, यशपाल, विजय व विकास राणा का धन्यवाद किया।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News