फिल्म शूटिंग को लेकर मनाली पहुंचे बॉलीवुड स्टार मनोज जोशी, जल्द आएंगी राखी सावंत

Tuesday, Apr 23, 2019 - 02:18 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): फिल्म शूटिंग को लेकर बॉलीवुड स्टार मनोज जोशी मनाली पहुंच चुके हैं। कश्मीर पर आधारित फिल्म ‘धारा 370’ की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में होने जा रही है। शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट अभिनेताओं संग मनाली पहुंच चुकी है। मराठी थिएटर से अभिनय के करियर की शुरूआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली और आसपास की वादियों में भ्रमण करने के लिए समय निकाल रहे हैं। फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मानें तो इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर मनोज जोशी, हितेन विश्वाणी व अंजलि पांडेय मनाली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में राखी सावंत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी। हालांकि राखी सावंत अभी मनाली नहीं पहुंची हैं लेकिन जानकारी के अनुसार राखी सावंत भी इस फिल्म में दृश्य फिल्माने के लिए जल्द मनाली का रुख कर सकती हैं। 

धारा 370 फिल्म का निर्देशन राकेश सावंत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली और आसपास की कुछ साइटों का चयन किया गया है। आने वाले कुछ दिनों तक मनाली के आसपास की वादियों में इस फिल्म के लिए कई सीन ओके किए जाएंगे। इससे पहले यह फिल्म यूनिट उत्तरकाशी की वादियों में भी कुछ दृश्य फिल्मा चुकी है। उत्तरकाशी के जखोल गांव के अलावा मोरी, पुरोला, हर्षिल व देहरादून के कुछ क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग से कुछ फुर्सत के क्षण पाकर अभिनेता मनोज जोशी ने अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस से नवाजे गए बागवान नकुल खुल्लर से भी मुलाकात की और उनके साथ काफी यादगार लम्हे बिताए। नकुल खुल्लर ने बताया कि मनाली की वादियां स्टार कलाकारों के आने से चहक उठी हैं। कुल्लू-मनाली का मौसम सुहाना होते ही बफीर्ली पहाड़ियां निखरने लगी हैं जिससे बॉलीवुड की हस्तियों ने कुल्लू-मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है।


 

Ekta

Related News

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' को लेकर आई बड़ी अपडेट

ऊना पहुंचने पर स्टार पैरा एथलीट निषाद का गर्मजोशी से स्वागत

Una: रजत पदक विजेता स्टार पैरा एथलीट निषाद का गृह जिला में पहुंचने पर स्वागत

कुल्लू, मनाली व बंजार में 14 काे लगेगी लोक अदालत

हमीरपुर में शूटिंग के कोच के लिए आवेदन 30 तक, इतना होगा मासिक वेतन

Himachal: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक होंगे सीएम सुक्खू

Una: उपायुक्त ने स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को किया सम्मानित

Mandi: चंडीगढ़-मनाली NH पर 9 मील में लैंडस्लाइड, मलबे की चपेट में आई THAR

Himachal: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, एक पर्यटक की मौ/त...3 घायल

Mandi: भूस्खलन से 6 घंटे बंद रहा चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे, कार पर पत्थर गिरने से चालक घायल