कलयुगी मां की करतूत! ऊना में झाड़ियों में इस हाल में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:50 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): जिला मुख्यालय ऊना में वीरवार को मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अरनियाला रोड स्थित रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अरुण कुमार और बदायूं निवासी सुरजीत अपनी गाड़ी की मुरम्मत करवाने के लिए ट्रक यूनियन के पास स्थित एक गेराज में आए थे। इसी दौरान जब वे शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए तो उनकी नजर झाड़ियों में पड़े कपड़े की एक गठरी पर पड़ी। संदेह होने पर जब वे नजदीक गए तो देखा कि उसमें एक नवजात मृत अवस्था में पड़ा था।

PunjabKesari

इस पर दाेनाें ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही विजिलैंस थाना के कर्मचारी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद थाना सदर पुलिस की टीम भी मौके पर आ गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को 108 एंबुलैंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

प्रसव रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, दोषी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड भी तलब किया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच जारी है और जल्द ही नवजात को फैंकने वाले जिम्मेदारों का पता लगा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News