Breaking : गाेबिंद सागर झील में चालक सहित डूबी बाेट, सर्च ऑप्रेशन जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 07:01 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिले के अंतर्गत भाखड़ा डैम के समीप गाेबिंद सागर झील में एक बाेट तेज तूफान की चपेट में आकर पानी में डूब गई। मौके पर बोट को ढूंढने का कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार बाेटिंग कराने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली इस बाेट में सिर्फ चालक ही सवार था। अचानक आए तेज तूफान के चलते बाेट ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बाेट चालक सहित पानी में डूब गई। हालांकि बाेट व बाेट के साथ डूबे चालक काे खोजने के लिए लोग वहां पर जुटे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक  न तो बाेट का और न ही बाेट चालक का पता चल पाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News