चंडीगढ़ के हॉस्पिटलों में खून की कमी के चलते बद्दी में रक्तदान शिविर

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 04:57 PM (IST)

बद्दी (आदित्य) : बद्दी के थाना गांव में गौशाला परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का बद्दी के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है तथा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। शिविर में 140 लोगों ने रक्दान किया। कुलबीर राणा ने दसवीं बार, रोहित कुमार ने 18वीं बार, धर्मपाल ने 15वीं बार, हेमराज ने 23 बार रक्तदान किया। 

रोटरी क्लब के डॉक्टर मनीष राय ने बताया कि रक्तदान से स्वस्थ मनुष्य को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। 24 घंटे में मनुष्य का रक्त नया बन जाता है, लेकिन उसके प्लेटलेट्स बनने के लिए 3 माह का समय लगता है। इसलिए तीन माह के बाद कोई भी दोबारा रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर इंटक के बीबीएन के अध्यक्ष गुरमैल चौधरी ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ के हॉस्पिटलों द्वारा खून की कमी के मद्देनजर उनसे मदद के लिए कहा गया, जिसके चलते आज इस शिविर का आयोजन किया गया है और युवा बढ़-चढ़कर इसमें सहयोग देे रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News