प्लास्टिक पाइप उद्योग के कंप्रेशर में हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 05:23 PM (IST)

सोलन(नरेश पाल): सोलन के चंबाघाट में एक प्लास्टिक पाइप के उद्योग के कंप्रेशर में अचानक ब्लास्ट होने से तीन महिला सहित चार मजदूर घायल हो गए। इसके कारण उधोग में अफरातफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी खतरे से बाहर है लेकिन इनमें से एक महिला मजदूर को काफी चोटें आई है।

घटना सोमवार दोपहर बाद उस समय की है जब ये चारों उधोग में काम कर रहे थे जैसे ही कंप्रेशर को चेकिंग के लिए लगाया गया था। वह अचानक ब्लास्ट हो गया। कंप्रेशर फटने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली और वह भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गौरतलब है कि रहे कि बीते वर्ष इसी फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिस कारण फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News