युवा सम्मान समारोह से पहले अनुराग के बोर्ड पर चला ब्लेड, पोस्टर भी फाड़े

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 05:54 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा सुंदरनगर की बी.एस.एल. कालोनी के ओपन थियेटर में 15 सितम्बर को दोपहर एक बजे युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर मुख्यातिथि होंगे व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा कार्यक्रम की अध्क्षता करेंगे। इसके लिए ओलम्पिक संघ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत विभिन्न स्थानों पर पोस्टर व बोर्ड लगाए गए थे लेकिन इन्हें लगाए जाने के कुछ घंटों उपरांत ही कुछ स्थानों पर पोस्टर फाड़ दिए गए हैं और बोर्ड पर भी ब्लेड चलाया गया है। घटना पर युवाओं द्वारा आक्रोश जताया गया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता द्वारा इसे समाज के कुछ कुंठित सोच वाले लोगों द्वारा की गई घटिया हरकत करार दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News