Shimla: बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई बागवानों की चिंता, सेब पर पड़ रहे काले धब्बे, तुड़ान भी रुका
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 05:18 PM (IST)
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ अरसे से हो रही बेमौसमी बारिश से सेब पर काले धब्बे पड़ रहे हैं। इससे सेब की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है, साथ ही लगातार बारिश के कारण सेब का तुड़ान भी रुका हुआ है। इससे बागवानों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। राज्य में पहले सूखे से बागवानों को नुक्सान उठाना पड़ा और अब बारिश ने बागवानों की परेशानी को बढ़ा दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण हाइट में सेब की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है, क्योंकि लगातार बारिश से जहां नमी अधिक हो रही है, वहीं इससे ठंड भी बढ़ने लगी है।
अधिक नमी तथा तापमान में गिरावट के कारण सेब में काले धब्बे पड़ने शुरू हो गए हैं। वहीं बारिश के कारण बागवान सेब का तुड़ान भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे बागवानों को नुक्सान की आशंका है, क्योंकि काले धब्बे पड़ने के कारण बाजार में दाम भी अच्छे नहीं मिलेंगे। ऐसे में बारिश ने बागवानों की परेशानी काे बढ़ा दिया है। बारिश के कारण सेब का तुड़ान प्रभावित होने से मंडियों में सेब कम मात्रा में पहुंच रहा है। मांग की अपेक्षा सेब कम पहुंचने के कारण सेब के दाम में उछाल आया है। इस कारण कम बागवान सीए स्टोर कंपनियों जैसे अडानी, बीजा व बिग बास्केट आदि के पास सेब बेचने जा रहे हैं।
कैप्टान की स्प्रे करें बागवान
बागवानी विशेषज्ञों ने बागवानों को कैप्टान की स्प्रे करने की सलाह दी है। उनके अनुसार जिन बागवानों ने फंजीसाइट की स्प्रे उचित तरीके से की है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here