ढालपुर चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका कांग्रेस का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 06:36 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): विधानसभा सत्र के दौरान 26 फरवरी को हुए प्रकरण के बाद अब भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं, जिसको लेकर कुल्लू में भाजपा ने जिलाध्यक्ष भीम सिंह शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस के खिलाफ रोष रैली निकाली और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। वहीं ढालपुर चौक पर सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस ने पुतला जलाने के लिए रोकने की कोशिश की लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर पुतला जलाया। जिला में पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं जिसके लिए एक बटालियन कमांडो फोर्स भी तैनात की गई, ऐसे में ढालपुर चौक में धरना-प्रदर्शन को भाजपा के कई नेताओं ने संबोधित किया।
PunjabKesari, Rally Image

कांग्रेस ने विधानसभा के अंदर की गुंडागर्दी

भीम सिंह शर्मा ने बताया कि कांग्रेस की गुंडागर्दी विधानसभा के अंदर हुई है उसकी हम निंदा करते हैं और भाजपा पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल का घेराव किया है जोकि संवैधानिक तौर पर बिल्कुल गलत है। जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है उसके लिए कांग्रेस के 5 विधायकों को विधानसभा से निष्कासित किया जाना चाहिए। राज्यपाल के खिलाफ व उनकी गाड़ी के ऊपर आक्रमण किया है, उसके लिए कांग्रेस के 5 विधायकों को विधानसभा से निष्काषित करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 5 विधायकों ने जिस तरह की हरकत की है उसमें कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी शामिल हैं, आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता उनका भी घेराव करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News